Blog
एमबीबीएस में दाखिला दिलवाने का झांसा देकर 10 लाख की ठगी
- November 17, 2018
- Posted by: siddarth.jaiswal123@
- Category: AIIMS CBSE Indian Student related post MBBS Fraud MBBS in India MBBS News MCI announcement NEET

एमबीबीएस में दाखिला दिलवाने का झांसा देकर 10 लाख की ठगी, लखनऊ: लखनऊ के पीजीआई इलाके में रहने वाले अजीत को एमबीबीएस में दाखिला दिलवाने का सपना दिखाकर जालसाजों ने 10 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने कई बार रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने धमकी दी। इस मामले में छात्र की मां ने चार लोगों के खिलाफ गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीजीआई के बुद्धपुरम, हैबतमऊ इलाके में धीरेन्द्र प्रताप सिंह परिवारीजनों के साथ रहते हैं। उनका बेटा अजीत गाजीपुर स्थित लेखराज मार्केट के पास एक कोचिंग में एमबीबीएस की तैयारी कर रहा है। वह सीपीएमटी और एआईएमपीटी की परीक्षा दे चुका है। उसका सिलेक्शन एमबीबीएस में नहीं हुआ था।
चेक के जरिए लिए रुपये
छात्र अजीत को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर जालसाजों ने उसके परिवारीजनों से 10 लाख रुपये के चेक लिए थे। उन्होंने झांसा दिया था कि प्रवेश दिलवाने के बाद चेक कैश करवाएंगे। लेकिन बिना प्रवेश दिलाए ही जालसाजों ने बैंक में चेक लगाकर कैश करवा लिए। पीड़ित परिवार ने इस बात का विरोध भी किया था। जालसाजों ने दावा किया की जल्द ही एमबीबीएस में दाखिला कर देंगे। महीनों बीतने के बाद भी जालसाजों ने दाखिला नहीं दिलवाया। पीड़ित ने 10 लाख रुपये मांगे तो वह जालसाज टालमटोल करने लगे।
हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी
छात्र अजीत के माता-पिता कुछ माह पहले आरोपित अनिल के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने रुपये वापस मांगे। आरोप है कि अनिल और उसके साथियों ने उन लोगों के साथ हाथापाई की और शांत न रहने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्र अजीत की मां मीरा सिंह ने गाजीपुर पुलिस से इस मामले में लिखित शिकायत की है। पुलिस ने आरोपित अनिल कुमार यादव, आकाश, अंकित और अविनाश के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Apply Online Now
Leave a Reply Cancel reply
This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.